18 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

झांसी अग्निकांड: बच्चों की मौत के बीच अस्पताल में रंगाई-पुताई, डिप्टी सीएम करने वाले थे दौरा

Must read

झांसी। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में शुक्रवार शाम को इतनी भीषण आग लगी कि 10 शिशुओं की जलकर मौत हो गई। ऑक्सीजन पाइप के कारण लगी आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते 10 बच्चे जिंदा जल गए 40 बच्चों को बचा लिया गया जिनमें कई की हालत गंभीर है।

सवाल 10 बच्चों की मौत पर है। बच्चों की मौत पर जांच का खेल तो शुरू हो गया है लेकिन प्रशासन कितना बेशर्म हो सकता है इसकी बानगी सामने आई दो तस्वीरों से समझा जा सकता है। एक तरफ बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टर चिल्ला रहे थे, भाग रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन अपने डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए रंगाई-पुताई करवाने में लगा था। ये सब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के लिए हो रहा है जो साढ़े बजे हुए हादसे पर सुबह-सुबह झांसी पहुंचे।

कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस ने ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के वीडियो पर सवाल खड़े करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘बीजेपी सरकार की संवेदनहीनता देखिए। एक ओर बच्चे जलकर मर गए, उनके परिवार रो रहे थे, बिलख रहे थे। दूसरी तरफ, डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था। परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फ़ैली हुई थी, जो डिप्टी सीएम (Brajesh Pathak) के आने से पहले ही साफ की गई। ये सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। बच्चे जलकर मर रहे हैं और ये सरकार चेहरा चमकाने में लगी है। शर्मनाक!’

ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की सफाई

मामले ने तूल पकड़ा तो ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को भी सफाई देनी पड़ी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है वो स्वीकार योग्य नहीं है।

डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झांसी को ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ब्रजेश पाठक आधी रात को ही झांसी रवाना हो गए थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article