यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। जिले में आई बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट बना हुआ है। जिसको लेकर जिले के सभी अधिकारी लगातार बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।
मंगलवार को उपजिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह के द्वारा रामपुर जोगराजपुर में 165 पैकेट राहत किट वितरण की गई जिसमें बाढ़ पीडि़तों को तिरपाल, आलू, चावल,आटा, मसाले,दाल, व अन्य खाद्य सामग्री वितरण की गई जिससे बाढ़ पीडि़तों के चेहरे खिले नजर आए तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने कंचनपुर जगतपुर सबलपुर में 110 पैकेट राहत सामग्री वितरण कर कहा बाढ़ पीडि़तों की हर संभव मदद की जाएगी।
नगरिया जवाहर में नायब तहसीलदार अभिषेक यादव की अगुवाई में 378 बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री किट वितरण की गई और कहां की कोई समस्या हो फोन पर जानकारी दें मौके पर पहुंच कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा मौके पर लेखपाल कानूनगो,ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि कंट्रोल रूम वार्ड सरणालय वार्ड चौकी अलर्ट कर दी गई है किसी को कोई समस्या हो तत्काल सूचना दें।