मुरादाबाद | दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब गूगल मैप की गलती के कारण कार गलत दिशा में मुड़ गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रोहतक निवासी शिवानी (25), सिमरन (26), राहुल (27) पुत्र रमेश और संजू (26) पुत्र सुभाष नैनीताल के कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। मुरादाबाद के पास गूगल मैप ने हाईवे के कट पर गलत दिशा में मोड़ दिया, जिससे उनकी कार जीरो प्वाइंट पर एक कंटेनर से टकरा गई। कंटेनर में पुल निर्माण के लिए सीमेंट की पाइपें लदी थीं, जबकि दूसरी तरफ टायरों से भरा एक ट्रक भी आ रहा था। आमने-सामने की भीषण टक्कर में कार करीब दो फीट हवा में उछलकर टीले पर जा गिरी, और टायरों से लदा ट्रक पलट गया।
हादसे के बाद कार के चारों दरवाजे ऑटो लॉक हो गए, जिससे चारों यात्री अंदर फंसे रह गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद लोहे की रॉड से दरवाजे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। मौके पर ही शिवानी की मौत हो गई, जबकि सिमरन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल और संजू को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा गूगल मैप की गलत दिशा-निर्देश के कारण हुआ, जिसने कार को गलत कट की ओर मोड़ दिया। मूंढापांडे पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर यह हादसा हुआ, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।