यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज। तीसरे दिन भी कमालगंज के प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस में चल रहे पंद्रहवें गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। कल सुबह हवन-पूजन के बाद शाम की आरती में भक्तों की संख्या हर साल से ज्यादा देखी गई। गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि इस साल मैदान पिछले साल की तुलना में दोगुना बड़ा होने के बावजूद भी प्रदेश के मशहूर गणेश महोत्सव में बाहर से आए भक्त भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
शाम की आरती के बाद रोजाना होने वाली भजन संध्या में एक आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा भगवान भोलेनाथ के विवाह और भूत-प्रेत योनि का सजीव मंचन किया गया, जिसने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भारी बरसात के बावजूद गणेश पंडाल में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, जिसे नियंत्रित करने के लिए गणेश सेवा समिति के सदस्यों और थाना प्रभारी रणविजय सिंह एवं कस्बा इंचार्ज शंकरानंद ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला।
समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महेन्द्र पाठक, अनूप गुप्ता, राघव शुक्ला, प्रिन्स गुप्ता, चंदन गुप्ता, नित्यप्रकाश वर्मा, सुभाष चंद्र राजपूत और प्रबल वर्मा जैसे प्रमुख लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, भजन संध्या में भोलेनाथ के विवाह का मंचन
