यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज। हनुमान मंदिर में चल रहे गणेश महोत्सव के अंतर्गत भव्य पूजा-अर्चना और देवी जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर में स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई और उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ।
रात्रि में आयोजित देवी जागरण में भक्तों ने संगीतमय भजनों जैसे “मैया कहा मिलेगी”, “आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा”, और “अमृत की बरसे बदरिया” पर जमकर नृत्य किया। जागरण के दौरान श्री गणेश, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, और माता रानी की सुंदर झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया, जिनमें मनोज गुप्ता, चेयरमैन अनिल राजपूत, जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह आर्य, चौधरी केशव यादव, सतेंद्र यादव, कमल भारद्वाज, विनीत भारद्वाज, आलोक गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, विजित भारद्वाज, रजनीश यादव, अनुज गुप्ता, राम जी पुजारी, अनुराग भारद्वाज और अंटू भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।