यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। माफिया अनुपम दुबे का साथी और गैर-जमानती वारंट धारक अनूप सिंह राठौर उर्फ रच्छू खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। प्रशासनिक कार्रवाई से बेपरवाह, रच्छू अपने साथी अमित चीनू, समाजवादी पार्टी नेता व भूमाफिया जिला पंचायत सदस्य आदित्य उर्फ एके राठौर के साथ मिलकर जेएनवी रोड पर विवादित जमीन दिखाकर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपये ठगने में जुटा है। उधर भूमाफिया एके राठौर का दावा है कि वर्तमान में वह भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के संरक्षण में जमीनों के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह पहले ही जसमई तिराहा स्थित करोड़ों रुपये की बहुमूल्य जमीन को हड़पने की कोशिश कर चुका है। अब यह गैंग जेएनवी रोड के निकट रेलवे लाइन के समीप संतोष शाक्य (निवासी खानपुर) की विवादित जमीन को प्लॉटिंग के लिए दिखाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। इस मामले में प्रमुख भूमिका में रच्छू ठाकुर, माफिया अनुपम दुबे के नॉन-प्रैक्टिशनर वकील अवधेश मिश्रा का संरक्षण बताया जा रहा है, जिससे यह गिरोह बिना किसी डर के फर्रुखाबाद में अपनी ठगी का नेटवर्क बढ़ा रहा है।
प्रभावित लोगों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन अब तक इस गिरोह के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अवैध गतिविधियों में लिप्त इस गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जाए और फर्जी जमीनों की बिक्री कर ठगी करने वाले इन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
इस मामले में पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भी जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक इस प्रकरण में कड़ी कार्रवाई कर गिरोह के सदस्यों को जल्द गिरफ्तार करेंगे, ताकि फर्रुखाबाद में कानून व्यवस्था बहाल हो सके और जनता को राहत मिले।
गैर-जमानती वारंट के बावजूद माफिया अनुपम दुबे के साथी का गुर्गा अनूप सिंह राठौर उर्फ रच्छू खुलेआम ठगी में लिप्त
