कानपुर देहात। राजपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के पास शनिवार सुबह एक ट्राले में अचानक आग लग गई। हादसा बैटरी फटने के कारण हुआ, जिससे ट्राले की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि ट्राले की बॉडी केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे ट्राले की बैटरी में तेज धमाका हुआ, जिससे चिंगारियां उठीं और ट्राले में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी केबिन को चपेट में ले लिया। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ट्राले का केबिन पूरी तरह जल गया।
घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्राला पूरी तरह जल चुका था।
मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह बैटरी फटने से हुआ शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।