महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार तड़के की है, जब दोनों भाई एक ही कमरे में सो रहे थे।
बीती रात करीब 12 बजे वार्ड संख्या 15 महंत अवैधनाथ नगर में रहने वाले दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान छोटे भाई ने गुस्से में आकर नशे की हालत में बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया।
परिजन गंभीर रूप से घायल संदीप मद्धेशिया (35) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे संदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया।
श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है, वहीं स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि हत्या की असली वजह क्या थी और क्या इसमें कोई और भी शामिल था।