नवाबगंज। क्षेत्र के ग्राम कढिउली में एक युवक द्वारा किशोरी और महिला से अभद्रता करने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडि़त रामपाल पुत्र गंगाराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री नेमा अपनी चाची सीता देवी पत्नी सुभाष चंद्र के साथ खेत में शौच के लिए गई थी। वहां पहले से मौजूद उदयवीर पुत्र शीशराम निवासी कढिउली ने उन्हें देखकर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। जब नेमा ने इसका विरोध किया तो उदयवीर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर वह किशोरी और उसकी चाची से मारपीट करने लगा, जिससे दोनों घायल हो गईं। घटना के दौरान जब सुभाष चंद्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उदयवीर ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उनकी उंगली में चोट आ गई। आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीडि़त परिवार की तहरीर पर पुलिस ने उदयवीर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष नवाबगंज ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फब्तियां कसने का विरोध करने पर किशोरी और महिला से मारपीट, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
