यूथ इण्डिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में 774 लाख रुपये की लागत से तीन प्रमुख सडक़ों का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करना, व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को सुगम बनाना है।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक एवं कोऑपरेटिव अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पूर्व निदेशक रविंदर गंगवार, भगवान सिंह गंगवार सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
इस सडक़ के बनने से बरेली और इटावा जैसे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। आसपास के गांवों के लोगों को बेहतर सडक़ सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सकेगी। फर्रुखाबाद-बदायूं रोड से लभेरा तक यह सडक़ क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। किसानों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत होगी।
यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। कायमगंज रोड से फरीदपुर तक इस सडक़ के बनने से आसपास के गांवों और कस्बों के बीच संपर्क बेहतर होगा। आवागमन अधिक सुरक्षित और तेज़ होगा, जिससे लोगों का समय बचेगा।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। यह सडक़ें न सिर्फ कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी, बल्कि ग्रामीणों के जीवन को भी सशक्त बनाएंगी।
पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने कहा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों को शहरों से जोडऩा है। आज का यह शिलान्यास ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात है। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा, इन सडक़ों के बनने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और व्यापार में वृद्धि होगी। यह हमारी सरकार की विकास योजनाओं का ही हिस्सा है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पूर्व निदेशक रविंदर गंगवार ने बताया कि सडक़ों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के मानकों के अनुसार किया जाएगा और समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन सडक़ों से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और क्षेत्र की प्रगति को गति मिलेगी। सडक़ निर्माण की इस योजना की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इन सडक़ों से वर्षों पुरानी समस्याएं दूर होंगी और उनका जीवन अधिक सुविधाजनक बनेगा।
पीएम ग्राम सडक़ योजना के तहत 774 लाख रूपये की लागत से सडक़ों का शिलान्यास
