40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

पटना में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, तीन लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Must read

पटना: नौबतपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और पटना पुलिस के साथ अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने तीन लाख के इनामी अपराधी भरत सिंह को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई, और मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी जटहा का भाई भरत अपने साथियों के साथ नौबतपुर इलाके में मौजूद है। इसके बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही अपराधियों को पुलिस की मौजूदगी का पता चला, उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंत में भरत सिंह और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी भरत सिंह के खिलाफ नौबतपुर और अन्य थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई कि भरत काफी समय से फरार था, और पुलिस उसे पकड़ने के लिए कई दिनों से प्रयासरत थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कुछ हथियार भी बरामद किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भरत की निशानदेही पर रातभर छापामारी की और उसके अन्य साथियों को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है, और जल्द ही अन्य फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article