उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान परीक्षकों को मिले छात्र-छात्राओं के अनोखे निवेदन
श्रावस्ती में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को ऐसे संदेश मिले जो चर्चा का विषय बन गए हैं। कई विद्यार्थियों ने अपनी कॉपियों में भावनात्मक अपील लिखकर परीक्षकों से अच्छे अंक देने की गुहार लगाई है।
विद्यार्थियों के भावुक संदेश:
✔ “सर, अच्छे नंबर दे दें, नहीं तो घर वाले बहुत मारेंगे!”
✔ “दादा जी का देहांत हो गया था, पढ़ाई नहीं कर पाया, 70 में से 55 नंबर दे दीजिए!”
बोर्ड परीक्षकों ने साफ कर दिया है कि नंबर सिर्फ सही उत्तरों के आधार पर ही दिए जाएंगे। ऐसे भावनात्मक संदेशों का मूल्यांकन में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कि इन भावुक अपीलों का कोई असर पड़ा या नहीं। फिलहाल, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी ईमानदारी से जारी है।