40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

Must read

चार साल पुरानी घटना पर सीजेएम कोर्ट का सख्त रुख

उन्नाव में इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट के आदेश के बाद हुई, जिसमें घूस मांगने और पीड़ित की पिटाई करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

सीजेएम कोर्ट के आदेश के बाद जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें –
पवन कुमार सोनकर (प्रभारी निरीक्षक)
एसआई विनोद कुमार
एसआई स्वदेश कुमार
चार अज्ञात आरक्षी
एक अज्ञात ड्राइवर शामिल हैं।

मामला वर्ष 2021 का है, जब माखी थाना क्षेत्र में शिकायतकर्ता कमल किशोर ने अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया था। आरोप है कि निर्माण रोकने के बदले पुलिसकर्मियों ने रिश्वत मांगी। जब शिकायतकर्ता ने इस घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो उसे बेरहमी से पीटा गया।

शिकायतकर्ता ने पहले पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
इस मामले में मुख्य आरोपी प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर वर्तमान में रायबरेली के डलमऊ थाने में तैनात हैं। अब इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

पुलिस विभाग अब इस मामले की जांच में जुटा है। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article