कासगंज। जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश की पहचान शिवकुमार निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है। उसके कब्जे से लूटा हुआ बैग, ₹40,650 नगद, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि 12 घंटे के भीतर गल्ला व्यापारी से हुई लूट की घटना का सफल खुलासा कर दिया गया है।
घटना के दौरान बाइक सवार दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस और एसओजी टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
कासगंज एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि बदमाशों की घेराबंदी कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस टीमें फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं।