24 मार्च से लापता पत्नी की तलाश में भटक रहा पति पुलिस भी नहीं कर रही सुनवाई
शाहजहांपुर (जलालाबाद)। योगी जी आपकी सरकार में सरकारी कार्यालयों में बैठे बाबू ही दे रहे हैं लवजिहाद को अंजाम हिन्दू महिलाओं और युवतियों को शादी का झांसा देकर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया जाता है और यह कर्मचारी पैसे के बल पर हर बार बच जाते हैं।
दीपू गुप्ता पुत्र ओमकार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी पत्नी को जलालाबाद बिजली विभाग में तैनात बाबू हारुन अंसारी शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा है। जब यह बात पीड़ित पति को पता चली तो वह पुलिस की शरण में आया उक्त बाबू हारुन अंसारी के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी 30 मार्च को पुलिस ने बाबू हारुन अंसारी को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया और उसके बाद छोड़ दिया।
पीड़ित पति दीपू गुप्ता ने बताया कि उसकी पत्नी 24 मार्च से गायब है जिसे बिजली विभाग के बाबू हारुन अंसारी ने गायब करवाया है वह किस हालत में है कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं है बिजली विभाग का बाबू हारुन अंसारी लगातार महिला के संपर्क में था हारुन अंसारी की बात महिला से व्हाट्सएप पर होती थी जिसे पति ने कई बार पकड़ा और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी कोई कार्रवाई न होने की वजह से बाबू के होंसले इतने बुलंद हो गये कि उसने 24 मार्च को महिला अल्का गुप्ता को गायब कर दिया।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को उसके साढू सुनील गुप्ता और साली रूपा गुप्ता ने बिजली विभाग जलालाबाद में तैनात बाबू हारून अंसारी का साथ देते हुए उसके साथ भगा दिया है 24 मार्च से पत्नी अल्का गायब है वह किस हालत में है जिंदा है या मृत उसका कोई सुराग नही लग रहा है। पीड़ित पति ने बताया कि उसने और उसकी सास ने हारून अंसारी के खिलाफ पुलिस में कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की परिणाम स्वरुप बाबू हारून अंसारी के होंसले इतने बुलंद हो गये कि उसने पत्नी को गायब करवा दिया।
पीड़ित दीपू गुप्ता ने बताया कि इससे पहले 31 दिसंबर को उसकी सास नीलम गुप्ता पत्नी रामकिशोर निवासी मोहल्ला कानून गोयान ने बाबू हारून अंसारी की पुलिस से शिकायत की थी तब भी पुलिस ने बाबू हारून अंसारी से पूछताछ कर छोड़ दिया था पीड़ित का आरोप है कि जब जब उसने बाबू हारून अंसारी के खिलाफ शिकायत कि तो उक्त बाबू हारून के खिलाफ कार्यवाही करने कि बजाय पुलिस ने उसको ही डांट दिया। जिसका परिणाम यह निकला कि उक्त बाबू ने अपने पद और पैसे के बलबूते उसकी पत्नी को ही गायब करवा दिया।
बाबू हारून अंसारी के इस क्रिया कलाप से हिन्दू संगठनों में उबाल है और वह कार्यवाही की मांग कर रहे हैं साथ ही युवती को जल्द बरामद करने की मांग कर रहे हैं बहरहाल पुलिस ने अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नही की है।वहीं मामले की जानकारी के लिए प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर संपर्क करना चाहा तो संपर्क नही हुआ।