27.5 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

डॉ. अरशद मंसूरी ने कांवड़ियों का इस्तकबाल कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज, फर्रुखाबाद। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी एवं समाजसेवी डॉ. अरशद मंसूरी ने कायमगंज के नई बस्ती रोड पर गोला गोकर्णनाथ जाने वाले शिव भक्तों का हर-हर महादेव का पटका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर डॉ. मंसूरी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए कहा कि सबका मालिक एक है और सभी धर्मों का सार एक ही है।
डॉ. मंसूरी का मानना है कि हम सबको एक ही ईश्वर ने बनाया है और इसलिए हमें प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। इस मौके पर ऋषभ शाक्य, सर्वेश शाक्य, विकास शाक्य, राम पाण्डेय, विशाल शाक्य, शिवम शाक्य, संतोष शर्मा, अमन शाक्य, बलराम शुक्ला, नरेश चन्द्र शर्मा, शानू शाक्य आदि शिव भक्तों को डॉ. अरशद मंसूरी द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारे का अद्वितीय उदाहरण देखने को मिला, जिससे सामाजिक समरसता को और अधिक मजबूती मिली।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article