यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी प्रिया पुत्री अमरनाथ उम्र 16 बर्ष जो कि कस्बा राजेपुर स्थित गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर घर वापस लौट रही थी तभी निविया चौराहे के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया स्थानीय लोगों के द्वारा पिकअप को पडक़र पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी