42.6 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

जिला पंचायत सदस्य के पति पर यौन शोषण का आरोप, आरोपी फरार

Must read

देवरिया। जिले के सलेमपुर क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी मनोज कनौजिया (40) जो जिला पंचायत सदस्य रोली देवी का पति है, पर पीड़िता को नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है।

पीड़िता, जो कक्षा 9 की छात्रा है, ने शिकायत में बताया कि 10 दिन पहले (18 मार्च)उसे देवरिया रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बुलाया गया, जहाँ उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया घटना के बाद पीड़िता ने परिवार को बताया, जिसके बाद सदर कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ। एसपी विक्रांत वीर ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की है।

आरोपी मनोज कनौजिया फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 506 (धमकी), POCSO एक्ट और साइबर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विपक्षी दलों ने जिला पंचायत सदस्य पर दबाव बनाने की मांग की है। स्थानीय महिला संगठनों ने तेजी से कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article