23.2 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

देहव्यापार से परेशान महिलाओं और पुरुषों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट परिसर में किया जोरदार प्रदर्शन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पांचालघाट मोहल्ले में चल रहे देहव्यापार के अवैध धंधे से त्रस्त मोहल्ले के निवासियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई। पतितपावन गंगा के निकट मुस्लिम युवक जुम्मा के कथित दलाली में महिला डॉली के मकान में चल रहे इस अवैध धंधे से मोहल्ले के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि यह देहव्यापार पिछले लंबे समय से चल रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है। महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि मोहल्ले में लगातार बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे बच्चों और महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
सैकड़ों महिलाओं ने इस काले धंधे के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निवासियों ने देहव्यापार को बंद करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अपर जिलाधिकारी प्रजापति ने आश्वासन दिया कि मोहल्ले के लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस अधीक्षक को जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल की जा सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article