लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा डायमंड जुबली समारोह एवं राष्ट्रीय खुला अधिवेशन की घोषणा की गई है। यह आयोजन 22 जून 2025 को लखनऊ में होगा, जिसमें देशभर के राजपूताना संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा। महासभा ने समाज के विखराव और बिखंडन को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने का संकल्प लिया है।
अभय सिंह को हाईकोर्ट से दोषमुक्त होने पर संगठन ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने फर्रुखाबाद में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए एमडी परिवहन को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही, कानपुर में भी अश्वरोही महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल राजीव सिंह ने कहा कि जातियों और उपजातियों में विभाजित क्षत्रिय समाज को एकजुट करना आवश्यक है, खासतौर पर मुस्लिम क्षत्रियों को भी संगठन से जोड़ने की पहल होनी चाहिए।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि संगठन की शक्ति विधानसभा, राज्यसभा और कैबिनेट में भी बनी रहनी चाहिए, ताकि क्षत्रियों का सम्मान और स्वाभिमान बरकरार रहे।
मनोज भदौरिया ने क्षत्रिय समाज की एकता के लिए राघवेन्द्र सिंह राजू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका अभियान “खाड़ी से पहाड़ी तक” पूरे देश में कारगर साबित हो रहा है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के छोटे पुत्र दुर्गेश सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जौनपुर जाकर उनके परिवार से मिलेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिंह भदौरिया, कर्नल राजीव सिंह, आलोक सिंह, महेंद्र सिंह तोमर, प्रांशु ठाकुर, के.पी. सिंह, अमरेंद्र सिंह और अरविंद सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री से क्षत्रिय समाज के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने तथा संगठन को न्याय दिलाने की अपील की।