यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। दरगाह हजरत पहलवान शाह बाबा बंनखडिय़ा फतेहगढ़ के तीसरे खलीफा हजरत खुदादीन बाबा चिश्ती साबरी का सालाना उर्स शरीफ नौचंदी जुम्मे रात को शुरू होकर 3 दिन चलने के बाद विराम को प्राप्त हुआ इस दौरान जायरीन की की भीड़ उमड़ती रही।
उर्स के दौरान सुबह गुसल के बाद चादर पेश करना दिनभर लंगर दोपहर खाता बाद जोहर नमाज हुई महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया दिनभर श्रद्धालुओं का डाटा लगा रहा और तवारुक तकसीम किया जाता रहा शाम को कुल शरीफ के साथ इसका समापन हुआ।
सभी कार्यक्रम अब्दुल हक साबरी सज्जादा नशीन दरगाह रखा बाबा की देखरेख में हुए दरगाह के खादिम पप्पू भैया गोपाल रवि अरुण अली इरशाद खुशहाल रौनक संतोष चंद्र विकास यादव समेत तमाम लोगों ने व्यवस्था में योगदान दिया बस उर्फ को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।