यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। लोधी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष मनोज राजपूत ने अपनी टीम के साथ ग्राम रामपुर डफरपुर के एक माह से लापता बालक देवेश उफऱ् देवा पुत्र धनीराम राजपूत के मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है। जिलाध्यक्ष ने तीसरी बार पीडि़त परिवार से मुलाकात की और प्रशासन की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस से बालक की तलाश में तेजी लाने की मांग की।
इस बीच, जब जिलाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर बात की, तो उनहोंने ने इसे बड़े स्तर का मामला कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इस प्रतिक्रिया से असंतुष्ट जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस जल्द से जल्द बच्चे का पता नहीं लगाती, तो लोधी जागृति मंच एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
जिलाध्यक्ष के साथ सभासद विश्वनाथ राजपूत, प्रधान नरोत्तम सिंह, डॉ. राघवेंद्र सिंह, राहुल राजपूत, उधन राजपूत, वीरेंद्र राजपूत और शैलेन्द्र राजपूत सहित कई लोग मौजूद थे।
समाज में बालक की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है, और लोधी जागृति मंच ने इसे प्राथमिकता से उठाने का निर्णय लिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
लोधी जागृति मंच का आंदोलन की चेतावनी: लापता बालक का जल्द पता नहीं लगाने पर होगा बड़ा आंदोलन
