फतेहगढ
फतेहगढ़ कोतवाली की याकूतगंज चौकी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक हरिकिशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर चौकी की बिजली काट दी। हरिकिशन, जो संविदा पर लाइनमैन का काम करता है, उसकी मोटरसाइकिल नंबर UP76 AS 3540 का चौकी इंचार्ज ने चालान कर दिया , जिसमें तीन सवारी पाई गई थी। नाराज हरिकिशन ने चौकी पर आकर आरोप लगाया कि चौकी पर 45 हजार रुपये का बकाया बिल है। और तार काट दिए इस पर चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा से जानकारी ली। रामकुमार वर्मा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी प्रकार की चेकिंग अभियान नहीं चलाया और इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।इसके बाद जे. ई. कैलाश चंद्र पाठक से भी शिकायत की गई। कैलाश चंद्र पाठक ने तत्काल अन्य लाइनमैन को बुलाकर चौकी की बिजली के तार दोबारा जोड़ दिए, जिससे बिजली बहाल हो गई।
यह घटना याकूतगंज क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। चौकी की व्यवस्था और बिजली की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।