30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

बिहार शिक्षक और प्रिंसिपल भर्ती एग्जाम की डेट जारी, जानिए पूरा शेड्यूल

Must read

बिहार में शिक्षक (Teacher) और प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कर दिया है. ये भर्तियां माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रिंसिपल और उप-प्रिंसिपल के तौर पर की जाएंगी. प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसका आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले यानी 9 अगस्त को जारी किया जाएगा. वहीं, परीक्षाओं का आयोजन राजधानी पटना में किया जाएगा.

बिहार टीचर्स (Teacher)  की इन परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी, जबकि दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक होगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जो परीक्षा होगी, वो माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के पदों के लिए होगी, जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक जो परीक्षा होगी, वो प्रिंसिपल और उप-प्रिंसिपल के पदों के लिए होगी.

कहां से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड?

उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bih.gov.in या www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें 9 अगस्त तक का इंतजार करना होगा. उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वो परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड करके रख लें, ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

– सबसे पहले तो उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bih.gov.in या www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं
– इसके बाद होम पेज पर दिए गए BPSC टीचर एंड प्रिंसिपल प्री परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें
– फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
– आईडी-पासवर्ड डालकर लॉगिन करते ही आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा
– आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए और उसे एग्जाम के लिए संभालकर रखिए

10वीं पास के लिए रेलवे में निकली जाॅब, फटाफट करें अप्लाई

BPSC का कहना है कि परीक्षा में बैठने और पास होने मात्र से उम्मीदवार की योग्यता सिद्ध नहीं होगी बल्कि डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और इंटरव्यू राउंड के बाद ही उम्मीदवार ही योग्यता पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. अगर आपने गलत डॉक्यूमेंट सबमिट कर दिया या डॉक्यूमेंट सबमिट ही नहीं किया तो आपकी उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article