20 C
Lucknow
Wednesday, March 19, 2025

ED का 11 घंटे लंबा सर्च ऑपरेशन खत्म, भूपेश बघेल बोले – ‘ED को कुछ नहीं मिला, बस झुनझुना हिलाते निकली’

Must read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel ) के रायपुर स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 11 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के बाद ED की टीम बिना कोई बड़ी बरामदगी किए वापस लौट गई। इसके बाद भूपेश बघेल अपने समर्थकों और जनता के सामने आए और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

ED की टीम के रवाना होने के बाद भूपेश बघेल ने कहा, “11 घंटे तक मेरे घर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। वे सिर्फ झुनझुना हिलाते हुए चले गए। यह पूरी कार्रवाई सिर्फ मुझे डराने और राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश थी।”
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को ED और CBI का डर दिखाया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह इस तरह की कार्रवाई से भ्रमित न हों और सच्चाई को समझें।

ED की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” बता रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि “ED अपना काम कर रही है।”

अब देखना होगा कि ED की इस कार्रवाई के बाद आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या कोई नई जांच शुरू होती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article