24.7 C
Lucknow
Thursday, February 6, 2025

भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी

Must read

कोलकाता। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भारत ने लक्ष्य को महज 12.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली, और उन्होंने 34 गेंदों में 79 रन बनाए। उनकी पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे, जिससे भारत को बड़ी तेजी से लक्ष्य तक पहुँचने में मदद मिली।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रन बनाये, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड का स्कोर 132 रन तक ही सीमित रहा। बटलर का साथ हैरी ब्रूक (17 रन) और जोफ्रा आर्चर (12 रन) ही दे पाए, जबकि बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत के लिए गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने भी 2-2 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को कुचल दिया।

भारत की शुरुआत हालांकि मुश्किल रही, जब संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए। जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंदबाजी से सैमसन और यादव को पवेलियन भेजा। लेकिन फिर अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रमक पारी से भारत को मजबूती प्रदान की। उन्होंने 20 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी की और खेल को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन इस मैच में भारत की जीत का मुख्य कारण बना।

अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने मिलकर टीम को जीत दिलाई। तिलक ने मार्क वुड के खिलाफ चौका लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि तिलक 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट, जबकि आदिल रशीद ने 1 विकेट लिया, लेकिन उनकी मेहनत टीम की हार को नहीं टाल पाई।

भारत के लिए इस मैच में एक और खास बात रही, अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजा और टी-20 इंटरनेशनल में भारत के टॉप विकेट टेकर बन गए। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article