32.5 C
Lucknow
Friday, July 11, 2025

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने दिया ज्ञापन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। हिंदू रक्षा समिति व अन्य हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा है अत्याचार का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंप कर हिंदुओं व उनके धार्मिक स्थलों के संरक्षण की मांग उठाई है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्पीडऩ, शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिंदू व अन्य अल्पसंख्यक व्यधित व पीडि़त है। बांग्लादेश में अराजकता तथा निष्प्रभावी कानून व्यवस्था के कारण अतिवादी जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंदुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है।
हिंदुओं को लक्ष्य मानकर उसके धार्मिक तथा व्यावसायिक स्थलों पर लूट व तोडफ़ोड़ की जा रही है, ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में प्राय: होती रहती थी परंतु ध्वस्त सरकारी खावस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने विभला रूप ले लिया है। कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन, बेटियों तथा छोटे बच्चों पर भी किए जा रहे कृत्यों के चित्र आदि देखकर संपूर्ण देश का हिंदू आक्रोशित है।
हिंदू रक्षक समिति तथा अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में व्याप्त इन अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवस्था से पीडि़त हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यक के परिवारों व उनके व्यावसायिक, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा संरक्षण की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष डा.अविनाश पाण्डेय, अध्यक्ष मुकेश बाथम, हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा सह विभाग प्रचारक अमित संघ के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुबोध वर्मा रवि शंकर विजय अवस्थी समेत बड़ी तादाद में हिंदूवादी नेता शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article