यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ के एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
इस भर्ती में पूरे प्रदेश से कुल 1335 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें से फर्रुखाबाद जिले के 2 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें से कु. रश्मि, निवासी नेकपुर कलां, को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित किया गया और उन्हें लोकभवन में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
वहीं, कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित सूर्यकांत गंगवार, निवासी ग्राम और पोस्ट भटासा, कायमगंज को एनआईसी में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अवर अभियंता के चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
