यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद पांचाल शाखा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत द्वितीय दिन न ए के पी बालिका इंटर कॉलेज में बच्चों के समग्र विकास के लिए चित्रकला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मंच पर अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन,प्रधानाचार्य श्रीमती इंदू मिश्र निर्णायक मंडल में श्री गोविंद मिश्रा जी प्रबंधक लोरेटो पब्लिक स्कूल,श्रीमती नैंसी वर्मा शाखा की महिला संयोजिका ममता सक्सेना की उपस्थिति रही। वंदेमातरम के उपरांत प्रतियोगिता शुरू की गई जिसमें विद्यालय के 45 बच्चों ने भाग लियाद्ब
प्रथम स्थान सोनाक्षी शुक्ला , द्वितीय स्थान भक्ति सक्सेना और तृतीय स्थान गौरी सिंह को घोषित किया गया साथ ही शील्ड प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र बिस्कुट देकर सम्मानित किया।
गुरु वंदन सम्मान प्रधानाचार्य श्रीमती इंदु मिश्रा को गुरु वंदन शील्ड एवं सह अध्यापिका श्रीमती ऋतु सक्सेना, श्रीमती दुर्गेश शुक्ला को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोमी श्रीवास्तव,अनीता सक्सेना,आभा गुप्ता पूर्व महिला संयोजिका-श्रीमती रत्नेश पाल,कार्यक्रम संयोजक आयुष गुप्ता, बृजेश कुमार सक्सेना जी ने सभी व्यवस्थाएं संभाली संचालन श्री संजीव बाथम जी ने किया।कार्यक्रम के उपरांत सचिव देवेन्द्र नारायण श्रीवास्तव ने प्रधानाचार्य को, निर्णायक मंडल को, स्कूल की सहयोगी महिला अध्यापिकाओं और संयोजकों के साथ आए सभी सदस्यों और बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।
भाविप की चित्र कला प्रतियोगिता में उकेरे चित्र
