– रामघाट रोड पर हमलावरों ने सिर पर किया गंभीर वार, पुलिस जांच में जुटी
अलीगढ़। भाजपा जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा (Shiv Narayan Sharma) के बेटे पर रामघाट रोड पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल को तत्काल दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
शुक्रवार देर रात थाना क्वार्सी इलाके के रामघाट रोड पर अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता के बेटे पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अचानक उन पर हमला किया और सिर पर गंभीर वार कर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिजनों का कहना है कि यह हमला सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने प्रशासन से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।