यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह के निर्देश पर इस समय जिले में संचारी रोग अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है लेकिन यहां धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा जिसके कारण अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है एक-एक बेड पर दो-दो मरीज पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग मौन है। कुछ गांव में छिड़काव तो कर दिया गया लेकिन कुछ में आज तक स्वास्थ्य विभाग की टीम झांकने तक नहीं पहुंची जिसके कारण बीमारियां पनप रही है।
लेकिन जिम्मेदार मौन बैठे हैं ग्रामीणों को कोई देखने वाला क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा है जिससे क्षेत्र में इस समय वायरल फीवर खांसी जुखाम बुखार दस्त आदि समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। वही संचारी रोग अभियान के तहत किसी गांव में साफ सफाई नहीं की जा रही है। लेकिन किराए के सफाई कर्मचारी गांव में जाकर घंटा दो घंटा काम कर घर वापस लौट जाते हैं इसका जिम्मेदार कौन है। बताया जा रहा है। विकास खंड राजेपुर में लगभग 82 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है लेकिन कोई भी सरकार के द्वारा नियुक्त किया गया सफाई कर्मचारी क्षेत्र में जाकर कार्य नहीं करता 5000 से 7000 रुपये का मजदूर ही गांव में जाकर सफाई कर रहा है। जिसके कारण जिले में संचारी रोग अभियान को पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है। इस बात से खंड विकास अधिकारी भी अंजान बने हुए हैं।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया आरिफ सिद्दीकी ने बताया मरीजों की संख्या बड़ी है मरीज को बोतले लगानी पड़ रही है इसलिए दिक्कत हो गई उन्होंने बताया बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या बड़ी है पहले तो ओपीडी में 600 से 700 मरीज को मरीज को देखा जा रहा था।