यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद। एस आर कोल्ड फर्रुखाबाद से आलू छुड़ा कर बाइक से वापस आते समय ट्रैक्टर ने वाइक में टक्कर मार दी एक की मौत हो गयी एक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचवाया में मरे व्यक्ति का पहुंचना हुआ भर के पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव पसनिंग पुर निवासी सत्यवीर का 20 वर्षीय पुत्र अमन तथा राम लड़ैते का 28 वर्षीय पुत्र संजीव 18 अक्टूबर को सुबह एस आर कोल्ड फर्रुखाबाद आलू छुड़ाने के लिए गए थे शाम को वापस आते समय इटवा बरेली हाईवे पर गैसिंग पुर के पास ट्रैक्टर ने मार दी जिससे बाइक सवार अमन तथा संजीव घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 ने डायल 108 से से घायल अमन तथा संजीव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर सन्नी मिश्रा प्राथमिक उपचार करके अमन को राम मनोहर लोहिया फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।
डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने बताया अमन को हेड इंजरी हुई थी जिसके कारण उसे लोहिया रेफर किया गया।
राम मनोहर लोहिया मे उपचार के दौरान अमन की मृत्यु हो गई।
अमन के पिता सत्यवीर खेती करते है तथा मृतक अपने बड़े भाई श्याम कुमार के साथ टेंट की दुकान पर बैठता था मृतक दो भाइयों मे छोटा था। मृतक की माता बिट्टन देवी का स्वर्गवास 2015 में हो गया था तथा मृतक की तीन बहने है और तीनों की शादी ही गई थी।
एस आई सुरेश सिंह चाहर ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि ट्रैक्टर पुलिस की हिरासत में है ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।