यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कानपुर पुलिस जोन अंतर्जनपदीय कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग एवं जिम्नास्टिक कलस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी डा. वी के सिंह ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में धूमधाम और अनुशासन के साथ गुब्बारे आसमान में उड़ाकर किया।
इस दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने बाहर से आई टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय कराया और उन्हें शपथ दिलाई। खिलाडिय़ों ने गर्मजोशी से सलामी दी और सभी नियमों का पालन करते हुए संस्था के यश एवं सम्मान के लिए सच्ची भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने विभागीय खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा, खेल को खेल की भावना के साथ खेला जाना चाहिए। खेलों से स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार होता है। उन्होंने आगे कहा कि खेलों में भागीदारी करना जीतने से अधिक महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास पूरा होना चाहिए, परिणाम तो समय देता है।
इस अवसर पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने उपस्थित खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा, इतनी बड़ी तादाद में विभागीय खिलाड़ी आए हुए हैं, यह खुशी की बात है। उन्होंने खिलाडिय़ों से अपील की कि वे अपने खेल को विकसित करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का प्रयास करें।
प्रतियोगिता के आरंभ होने के बाद विभिन्न खेलों की गतिविधियां शुरू हुईं, जिससे खिलाडिय़ों में उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता मे फतेहगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, झांसी, ललितपुर, कन्नौज, जालौनकी टीमों ने भाग लिया वहीं औरैया की टीम नहीं आयी।