लखनऊ पहुंची LSG की टीम:27 अप्रैल के मैच में भी बढ़े टिकट के दाम, अभय तिवारी नेट बॉलर के रूप में LSG से जुड़े

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद बुधवार को लखनऊ पहुंच गई। गुरुवार शाम को LSG की टीम इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेगी। राजस्थान रॉयल्स टीम के भी गुरुवार को लखनऊ पहुंचने की संभावना है। ऐसे में टीम के शुक्रवार शाम से लखनऊ में टीम अभ्यास करना शुरू करेगी।

यह तस्वीर बाक्स ऑफिस पर टिकट लेने पहुंचे लोगों की है।

यह तस्वीर बाक्स ऑफिस पर टिकट लेने पहुंचे लोगों की है।

एक बार में 10 टिकट तक खरीद पा रहे लोग

राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच में टिकट ऑनलाइन के साथ में बॉक्स आफिस पर ऑफलाइन भी मिल रही है। बुक माइ शो एप पर 600,1000,1100,1500, 2500, 7000, 10,000, 11,000 और 21,000 की टिकट अभी मिल रही हैं। 8500, 9000, 12000, 22,000 के टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। इसमें सबसे कम दाम अपर स्टैंड के टिकट 600 रुपए तक हैं। लोअर स्टैंड के टिकट 1000-1100 तक के हैं। नार्थ और साउथ प्लेटिनम लान के टिकट 7000 से 11,000 तक हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स लाउंज के टिकट 21,000 तक मिल रहे हैं। आयोजकों की तरफ से मैच में टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं।

यह तस्वीर अमित मिश्रा की है। LSG ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है।

यह तस्वीर अमित मिश्रा की है। LSG ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है।

पिछले मैच में चेन्नई के आए थे रिकार्ड समर्थक

19 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रिकार्ड समर्थक मैच देखने के लिए आए थे। पीले रंग की टीशर्ट में सात नंबर जर्सी पहने हुए यह दर्शक महेंद्र सिंह धोनी को सपोर्ट कर रहे थे। LSG का होम ग्राउंड होने के बाद भी इस मैच में उसको सपोर्ट करने वाले दर्शकों की संख्या कम थी। स्टेडियम के 50 हजार दर्शकों के बीच जब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे तो दर्शकों का उत्साह देखते ही बना था। मैच में उस वक्त सबसे अधिक आवाज दर्ज की गई थी।

यह तस्वीर क्विंटन डी कॉक और उनकी बेटी की है। दीपक हुड्‌डा इस तस्वीर में पीछे नजर आ रहे हैं। LSG ने इसे साझा किया है।

यह तस्वीर क्विंटन डी कॉक और उनकी बेटी की है। दीपक हुड्‌डा इस तस्वीर में पीछे नजर आ रहे हैं। LSG ने इसे साझा किया है।

इस सत्र में अभी चार मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी LSG

घरेलू मैदान में LSG ने इकाना में इस सत्र में चार मैच खेले हैं। इसमें से पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टीम को जीत मिली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी। राजस्थान रॉयल्स (27 अप्रैल), मुंबई इंडियंस (30 अप्रैल) और केकेआर (पांच मई) को लखनऊ अभी इकाना के होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी। क्रिकेट प्रेमी अब इन मैचों में LSG को जीतते हुए ही देखना चाह रहे हैं। पिछले सत्र में टीम ने इकाना स्टेडियम में सात मैच खेले। इसमें टीम के खाते में तीन जीत और तीन हार आई, जबकि एक मैच बारिश के चलते धुल गया था।

यह तस्वीर अभय तिवारी की है। LSG ने इन्हें नेट बॉलर के रूप में शामिल किया है।

यह तस्वीर अभय तिवारी की है। LSG ने इन्हें नेट बॉलर के रूप में शामिल किया है।

अभय तिवारी बने LSG के नेट बॉलर

यूके की सीएफ स्पोर्ट के सहयोग से ग्रेटर नोएडा में LSG अकादमी में प्रैक्टिस करने वाले अभय तिवारी को LSG टीम में नेट बॉलर के रूप में शामिल किया गया है। ऑफ स्पीनर अभय ने कहा, “जब से मैं अकादमी में शामिल हुआ हूं, मुझे प्रशिक्षकों ने बहुत मार्गदर्शन और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया है। उन्होंने मेरी स्किल्स के साथ-साथ मेरी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया है। इसके परिणामस्वरूप मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से प्रदर्शन करने का मौका मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन किया:सोनिया-प्रियंका मौजूद रहीं; प्रियंका बोलीं- हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं

यूथ इंडिया, रायबरेली। राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन कर दिया है। उनके साथ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका...

PM मोदी बोले- शहजादे को वायनाड से हार का डर:कहा- अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे, मैं इन्हें कहूंगा- डरो मत, भागो मत

यूथ इंडिया, दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 3 मई को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर...

अमेठी छोड़ रायबरेली क्यों गए राहुल गांधी, मजबूरी या जरूरी? क्या है कांग्रेस की रणनीति

यूथ इंडिया, नई दिल्ली। अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी उहापोह...

‘चुनावों के चलते अंतरिम जमानत पर कर सकते हैं विचार’, SC ने दिए केजरीवाल को बड़ी राहत के संकेत

यूथ इंडिया, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ी राहत के संकेत दिए हैं। कोर्ट ने कहा...