दिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य : ब्रिगेडियर

Date:

Share post:

एसएन साध ट्रस्ट के शिविर में दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

यूथ इंडिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। रविवार को एसएन. साध ट्रस्ट के बैनर तले डॉ० रजनी सरीन के संयोजन में शुरु हुए दिव्यांग सहायता शिविर का उद्घाटन राजपूत रेजीमेन्ट के ब्रिगेडियर एच.एस सन्धु तथा सेवा इन्टरनेशनल के कोऑर्डिनेटर तथा एआरएसपी के संगठन मंत्री श्याम परान्डे ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुवोध वर्मा जिला संघ चालक तथा जिला प्रचारक प्रवीन तथा राजन महेश्वरी भी उपस्थित रहे।

शिविर में जयपुर फुट नामक संस्था के 7 विशेषज्ञ अपनी सेवा दे रहे है। ई.एन.टी. के स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवायें तथा कान की मशीन दी गईं। दिव्यांग सेवा शिविर में एस. एन. साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध तथा चमकेश साध अपनी विशेष सेवा दे रहे हैडॉ० कार्तिकेय सिंह अपनी विशेष सेवाये दे रहे है। श्रीमती मधु साध, श्रीमती प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमारआकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, प्रभात पाण्डेय, रजत कश्यप, नितिन कश्यप, सुजीत श्रीवास्तवअंकुर सारस्वत, विशाल अवस्थी, नरेश, जगदीश, रोविन साध, शेखर साध, लकी साध, आर्यन साध, मानव साध अपनी सेवायें दे रहे है। यह शिविर 9 एवं 10 अक्टूबर को भी सेवारत् रहेगा। रविवार को बाँटे हुये उपकरणों की संख्या 04 व्हील चेयर, 30 छड़ी, 32 ट्राई साइकल, 38 कैलीपर, 28 कृत्रिम पैर, 32 वैशाखी, 11 वॉकर, 62 जोड़ी जूते, 52 कान की मशीन बाँटी गईं।

शिविर में कुल रजिस्ट्रेशन की संख्या 214 रही है। संयोजक ने बताया कि दिव्यांग जनों को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। एसएन साध ट्रस्ट के प्रमुखी ट्रस्टी राकेश साध, चमकेश साध ने बताया कि दिल्ली में भी वे अपने पिता दिवंगत शहदेव नारायण साध की स्मृति में सेवा कार्य पूरे वर्ष भर सुचारू रूप से चलाते रहते हैं। जनपद उनकी जन्मभूमि है, इस कारण से वह यहाँ पर विभिन्न सेवा कार्यों को करवाते रहते हैं। जैसे लोहिया अस्पताल में भोजनालय, कम्प्यूटर सेंटर आदि की सेवाएं प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सत्ता में आने के बाद खत्म होगा मुस्लिम आरक्षण….ये संविधान विरोधी है, तेलंगाना में गरजे सीएम योगी

यूथ इंडिया, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से तेलंगाना में चुनावी जनसभा और रोड शो किया। इस...

पढ़े-लिखे लोगों में ज्‍यादा है जातिवाद: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल

वाराणसी, यूथ इंडिया। यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को कहा कि जातिवाद शिक्षित लोगों में सबसे...

शहीद कैप्टन की रोती मां संग फोटो पर बढ़ा विवाद

यूथ इंडिया, आगरा। ताजनगरी आगरा के लाल शुभम गुप्ता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। सरकार ने उनके परिवारीजनों...

राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होगा तभी सबका विकास संभव : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, यूथ इंडिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होता है,...