छोटे कस्बे और गांवों में आयोजित करें सांस्कृतिक कार्यक्रम: आनंदीबेन पटेल

Date:

Share post:

राज्यपाल की अध्यक्षता में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज की शासी निकाय की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न

लखनऊः विशेष संवाददाता: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि बड़े शहरों और महानगरों के साथ-साथ छोटे कस्बे और गांव में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिससे वहां के लोगों का विविध क्षेत्रों की संस्कृति से जुड़ाव हो सके। राज्यपाल ने ये बातें अपनी अध्यक्षता में रविवार को राजभवन में हुई उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज की शासी निकाय की ऑनलाइन बैठक में कहीं।

बैठक में नौ एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा समिति के सदस्यों का सुझाव मांगा गया। साथ ही अनुमोदन के लिए राज्यपाल के समक्ष विवरण प्रस्तुत किए गए। बैठक से वर्चुअली जुड़ते हुए राज्यपाल ने कहा कि सांस्कृतिक केंद्र द्वारा संबंधित राज्यों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जाए। संबंधित राज्य में निकटस्थ विश्वविद्यालय से संपर्क कर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करें।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के माध्यम से विभिन्न राज्यों में आयोजित विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाए। कार्यक्रम का विषय, आयोजन स्थल, संबंधित राज्य व कलाकारों की विस्तृत सूची तैयार की जाए। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को समिति के समक्ष रखा जाए व उसका समाधान किया जाए।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज को केंद्र सरकार से ग्रांट प्राप्त मिलती है। इसकी गतिविधियों का दायरा सात राज्यों तक विस्तृत है, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड तथा बिहार राज्य शामिल हैं। राज्यपाल ने कहा कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र से संबंधित सभी राज्यों में विभिन्न राज्यों की कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए स्तरीय कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जाएं, जिससे संबंधित राज्य की कला और संस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन हो सके।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव सुश्री अमिता साराभाई, मंडलायक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक सुरेश शर्मा, विशेष सचिव संस्कृति उत्तर प्रदेश सरकार राकेश चंद्र शर्मा सहित संबंधित राज्य हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और बिहार के प्रतिनिधि आनलाइन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सत्ता में आने के बाद खत्म होगा मुस्लिम आरक्षण….ये संविधान विरोधी है, तेलंगाना में गरजे सीएम योगी

यूथ इंडिया, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से तेलंगाना में चुनावी जनसभा और रोड शो किया। इस...

पढ़े-लिखे लोगों में ज्‍यादा है जातिवाद: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल

वाराणसी, यूथ इंडिया। यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को कहा कि जातिवाद शिक्षित लोगों में सबसे...

शहीद कैप्टन की रोती मां संग फोटो पर बढ़ा विवाद

यूथ इंडिया, आगरा। ताजनगरी आगरा के लाल शुभम गुप्ता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। सरकार ने उनके परिवारीजनों...

राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होगा तभी सबका विकास संभव : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, यूथ इंडिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होता है,...