15 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा बवाल, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

Must read

फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम जीरागौर में रविवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा राजपूत समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की बात सामने आई। देखते ही देखते यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिससे ग्रामीणों और समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना कमालगंज पुलिस हरकत में आ गई। देर रात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक शादान, निवासी ग्राम जीरागौर, को उसके घर से हिरासत (arrested) में ले लिया। पुलिस ने युवक को थाने लाकर उससे लंबी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शादान ने स्वीकार किया कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से यह पोस्ट गलती से अपलोड हो गई थी। उसने बताया कि उसका किसी समाज या धर्म की भावना को ठेस पहुँचाने का कोई उद्देश्य नहीं था।

हालांकि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शादान के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए रविवार दोपहर उसका चालान कर दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ, धार्मिक या जातिगत टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह या भड़काऊ पोस्ट को शेयर न करें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से गाँव में स्थिति अब नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article