बरेली – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी (Anees Ansari) पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि शादी का झांसा देकर उन्होंने उसे पति से तलाक दिलवाया और फिर निकाह से इनकार कर दिया। मामला तब उछला जब अनीस और महिला की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद अनीस ने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने स्वीकार कर लिया।
शनिवार को महिला अपने दो बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और अनीस अंसारी (Anees Ansari) के खिलाफ शिकायत दी। महिला का आरोप है कि अनीस ने उसे पत्नी की तरह रखा और लखनऊ के होटलों में बुर्का पहनाकर ले जाते थे। वहां पत्नी के नाम पर स्थायी आईडी लगा रखी थी और वे कई-कई दिन तक वहीं रुकते थे।
महिला ने आरोप लगाया कि अनीस ने उससे कहा था कि यदि वह अपने पति से तलाक ले लेगी तो वह उससे निकाह कर लेंगे। उसने यह बात लिखवाकर अनीस से हस्ताक्षर भी करवा लिए, लेकिन तलाक के बाद अनीस ने शादी करने से इनकार कर दिया। अब वह दो बच्चों के साथ किराये पर रह रही है और आर्थिक तंगी का सामना कर रही है।
महिला ने आरोप लगाया कि अनीस ने उसका फोन छीनकर सबूत मिटा दिए, लेकिन कॉल रिकॉर्डिंग बची रही, जिसे अनीस अब ‘एआई तकनीक’ का परिणाम बता रहे हैं। महिला का कहना है कि यदि जांच में उसकी बात गलत साबित होती है, तो वह सजा भुगतने को तैयार है।
महिला का पति कारचोबी का काम करता है और उसे लगता था कि पार्टी में काम करने पर पत्नी को वेतन मिल रहा है। अब उसे एहसास हुआ है कि अनीस ने उसकी पत्नी का केवल इस्तेमाल किया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “महिला की शिकायत मुझे नहीं मिली है। अगर शिकायत आएगी तो जांच कराई जाएगी और उसी आधार पर आगे कार्रवाई होगी।”