30 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

‘Anupama’ की वजह से शो से निकाली गईं राही, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Must read

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा से राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को अचानक बाहर किए जाने की खबर ने दर्शकों को चौंका दिया है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने शो के निर्माता राजन शाही और लीड अभिनेत्री रूपाली गांगुली को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जताई। इस विवाद के बीच, अलीशा ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी राय साझा की।

अलीशा ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के शो से हटाने का फैसला सुनाया गया। उन्होंने कहा, “मैंने 7 अक्टूबर को शो शुरू किया था और 20 दिसंबर मेरा आखिरी दिन था। राजन शाही सर ने मीटिंग में बताया कि मेरी परफॉर्मेंस को लेकर समस्या है और मुझे तुरंत बदलना होगा। उस समय मुझे अपनी बात रखने तक का मौका नहीं दिया गया।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके हटाए जाने के पीछे रूपाली गांगुली का हाथ हो सकता है, अलीशा ने कहा, “मैंने भी इन अफवाहों को सुना है। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि रूपाली मैम इसके पीछे हैं। लेकिन असल में ऐसा है या नहीं, मैं यह नहीं कह सकती। मैंने उनके साथ एक प्रोफेशनल रिश्ता शेयर किया है और मेरा बॉन्ड शो की टीम के साथ अच्छा रहा है।”

अलीशा के इस बयान के बाद दर्शकों के बीच यह सवाल और गहराता जा रहा है कि क्या शो में कलाकारों के बदलाव में निजी मतभेद की भूमिका रही है। हालांकि, अलीशा ने इस मुद्दे पर सीधे किसी पर आरोप लगाने से परहेज किया है। उन्होंने कहा, “हो भी सकता है और नहीं भी। असल वजह क्या है, यह मैं नहीं जानती। यह सब प्रोडक्शन टीम और उनके निर्णय पर निर्भर करता है।”

अनुपमा के निर्माताओं और रूपाली गांगुली ने इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा साफ झलक रहा है। कई दर्शक शो के अंदरूनी विवादों को लेकर सवाल उठा रहे हैं और कलाकारों के साथ न्याय की मांग कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article