25.3 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

महाकुंभ परिसर में नेताजी को श्रद्धांजलि: अखिलेश यादव ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Must read

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को महाकुंभ परिसर में अपने पिता एवं पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता का भारी हुजूम मौजूद रहा।

महाकुंभ परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अखिलेश यादव ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, “नेताजी ने हमेशा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। उनका जीवन प्रेरणा का स्रोत है।” इस दौरान उन्होंने सभी से नेताजी के आदर्शों पर चलने की अपील की।

कार्यक्रम में लगभग 50,000 से अधिक समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा के लिए महाकुंभ परिसर में विशेष मंच तैयार किया गया था। उपस्थित लोगों में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। लगभग 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। श्रद्धांजलि सभा के लिए 10,000 कुर्सियां, पानी के टैंकर, और शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी।
अखिलेश यादव ने कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और मूल्यों का प्रतीक है। यहां नेताजी को श्रद्धांजलि देना मेरे लिए गर्व का क्षण है।”

कार्यक्रम में पार्टी के 15 सांसद, 30 विधायक, और सैकड़ों क्षेत्रीय कार्यकर्ता शामिल हुए। यह श्रद्धांजलि सभा न केवल नेताजी की स्मृतियों को ताजा करने का अवसर बनी, बल्कि पार्टी के लिए एकजुटता का संदेश भी लेकर आई। अखिलेश यादव ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए नेताजी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article