यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और अवैध अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए सीएमओ रंजन गौतम लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, कई अवैध अस्पतालों, क्लीनिकों, और लैबों को सील किया जा चुका है। एसीएमओ गौतम स्वयं अस्वस्थ होने के बावजूद भी इस मुहिम को बिना रुके अंजाम दे रहे हैं।
हालांकि, उनकी मेहनत पर पानी फेरने के लिए अब जिले में दलालों ने सक्रियता दिखाना शुरू कर दी है। ये दलाल, जो अवैध अस्पताल संचालकों को गुमराह कर रहे हैं, सुबह से शाम तक वसूली के काम में लगे रहते हैं।
उनका उद्देश्य है कि किसी तरह से अवैध रूप से संचालित अस्पताल और क्लीनिक फिर से शुरू हो सकें। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और एसीएमओ गौतम के सख्त रवैये के सामने इनकी एक नहीं चल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी का उद्देश्य जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना है। अवैध अस्पताल, जो गरीब जनता का शोषण कर रहे थे, अब प्रशासन की सख्ती के निशाने पर हैं। दलालों ने इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश जरूर की, लेकिन एसीएमओ रंजन गौतम की सख्त चेतावनी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
रंजन गौतम ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में दलालों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। यदि कोई व्यक्ति अवैध अस्पताल, क्लीनिक, या लैब में दलाली करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।