यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में नए जिला अध्यक्ष के मानो नयन के बारे में चर्चा की गई जिसमें प्रथम नंबर पर संजीव मिश्रा भाभी के नाम पर चर्चा हुई बाद दूसरे नंबर पर प्रमोद गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया गया तो सभी लोगों ने उसका समर्थन किया फिलहाल अभी फैसला होना बाकी है बैठक में तहसील अध्यक्ष राजू गौतम का नाम भी जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया।
रेलवे रोड स्थित सूर्य सभागार में जिले भर से आए हुए व्यापारियों के बीच प्रदेश के निर्देश पर जिला अध्यक्ष के लिए नाम मांगे गए तो चैयर मैन सर्वेश अग्रवाल ने प्रमोद गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया जिसका कमेटी के सभी लोगों ने पूरी तरह से समर्थन किया। लेकिन इसके बाद फिर चर्चा हुई कि अगर श्री गुप्ता को प्रदेश की कमेटी में कहीं दिया जाता है तो दूसरा अध्यक्ष चाहिए होगा ऐसी स्थिति में संजीव मिश्रा बाबी को ही जिलाअध्यक्ष बनाये रखा जाए। बताते चलें कि वर्तमान में प्रमोद गुप्ता ने निवर्तमान जिला महामंत्री हैं। उन्होंने बताया कि करवाई प्रदेश को भेज दी जाएगी फैसला प्रदेश अध्यक्ष की कमेटी करेगी।
बैठक में जिले भर से आए हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही बैठक की कार्रवाई को प्रदेश के लिए प्रेषित किया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रदेश जिला अध्यक्ष पद का फैसला लेगा। बैठक में सर्वेश अग्रवाल जितेंद्र अग्रवाल राजू गौतम प्रमोद गुप्ता प्रीति तिवारी अध्यक्ष महिला व्यापार मंडल, के अलावा जिले के सभी ब्लॉकों बाद नगरों के पदाधिकारी ने भागीदारी की।