यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में तीन पद अध्यक्ष,महामंत्री,एवम कोषाध्यक्ष का सर्वसम्मत से मनोनयन किया गया।अध्यक्ष पद वीरेन्द्र मिस्र जी,महामंत्री पद पर सुधेश कुमार एवम कोषाध्यक्ष पद हेतु पी0सी0गुप्ता का मनोनयन किया गया।समिति के संरक्षक वी0एन0अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में इस समिति ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच अत्यधिक कार्यों को देखते हुए नागरिकों में स्वीकार्यता बढ़ी है। पदो के मनोनयन में श्री आर0के0गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम में उमेश, राकेश सारस्वत, के0के0पाठक, राजेश शुक्ला, यशपाल चौहान, यू0वी0सिंह, आदि उपस्थित रहे।
अंत में स्व दिवाकर नंद को याद करते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। आज के कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था श्री संजय दुबे जी ने की कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान करके हुआ।