फर्रुखाबाद: बिजली का स्मार्ट मीटर (smart electricity meter) लगाने वाले बॉक्स के साथियों के साथ अवध व्यवहार करने का मीटर न लगाने देने, गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में मीटर लगाने वाले के शरीर पर पुलिस ने पिता पुत्र व उनके 10 15 साथियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज (case was filed) कर जांच पड़ताल कर दी।
पुलिस को दी गयी तहरीर में रिषभ गुप्ता पुत्र भानू प्रकाश गुप्ता निवासी मदारवाडी ने कहा कि वह वह उसके साथी हिमांशु गुप्ता और पारस मिश्रा निवासी गण उमराह हैबतपुर गढ़िया फर्म आर0के0 ट्रेडर्स एंड सहवार्थम कादरी गेट के मालिक रमन कुमार के नेतृत्व में सरकारी बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करते हैं। हम लोगों का एरिया भोलेपुर से लेकर खटकपुरा तक है।
पीड़ित गत दिवस खटकपुरा इज्जत खां में अलीम के यहां स्मार्ट मीटर लगा रहा था।उसी समय अलीम एवं उसका पुत्र नामालूम सरकारी व्यवस्था को गाली गलौज करने लगे बोले यह सरकार हम लोगों को जीने नहीं दे रही है बोले कि लिखकर दो इसमें केविल और मीटर के पैसे नहीं जुड़ेंगे ।यह लोग गाली गलौज तथा मारपीट पर जब आमादा हो गए तो पीड़ित ने 112 पर काल करनी चाही तो आरोपियों के 10-15 साथी और आ गए।
पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और कहा कि पुलिस को शिकायत करोगे इस बात पर सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। उसके साथियों के छोटे आई हैं आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ता शुरूकर दी।