33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

हिन्दू प्रेमिका के भाई ने अली अब्बास को शादी के लिए घर बुलाया, फिर सुला दिया मौत की नींद, दो गिरफ्तार

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके में बीते सोमवार देर रात एक 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना एक हिंदू लड़की (Hindu girlfriend) से प्रेम-प्रसंग के विवाद से जुड़ी है। मृतक अली अब्बास, सआदतगंज के हतनूर बेग मोहल्ले का निवासी था और पिछले चार सालों से एक युवती के साथ उसके प्रेम संबंध चल रहा था। परिजनों के अनुसार, Ali Abbas ने उससे शादी करना चाह रहा था। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे, उसे युवती के घर पर एक बैठक में बुलाया गया था, जहाँ कथित तौर पर इस मामले पर आगे चर्चा की जानी थी।

कथित तौर पर पहुँचते ही अली का लड़की के भाई हिमालय प्रजापति (26) और दो अन्य व्यक्तियों सोनू और सौरभ प्रजापति (30) से आमना-सामना हुआ। इस दौरान, अली पर लाठियों से हमला किया गया और उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से कई बार वार किया गया। उसे गंभीर हालत में तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। चिकित्साकर्मियों के प्रयासों के बावजूद, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अली के पिता आरिफ जमीर ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते हैं। परिवार में तीन बेटियाँ और दो बेटे हैं। आरिफ के अनुसार, अली लड़की के घर उनके भविष्य के बारे में सम्मानजनक बातचीत करने के इरादे से गया था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़िता के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है और इलाके में तनाव बना हुआ है। सआदतगंज थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दो आरोपियों हिमालय और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरा आरोपी सोनू अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जाँच जारी है और सबूतों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article