फर्रुखाबाद रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के महासचिव व भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता रामानंद कटियार का प्रथम बार जहानगंज क्षेत्र में आगमन हुआ। उनके स्वागत के लिए स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।नारायण कोल्ड स्टोरेज परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए और फूलमालाओं व पुष्पगुच्छ से श्री कटियार का जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान “रामानंद कटियार जिंदाबाद” और “भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद” के नारों से परिसर गूंज उठा।स्वागत समारोह में विशेष रूप से श्री सर्वेश कटियार (नारायण कोल्ड स्टोरेज मालिक), मनोज कटियार, कुलदीप दुबे, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अरविंद कटियार, अनुज कटियार (मंडल अध्यक्ष), सचिन कटियार, रमन तिवारी, आजाद गुरु, सौरभ कटियार (इंडियन गैस एजेंसी मालिक), राकेश कटियार, निर्देश कटियार, देवेंद्र कटियार उर्फ लल्लू, शैलेन्द्र राजपूत, प्रशांत तिवारी, हिमांशु कटियार, दिलीप ठाकुर, रितिक कटियार (सरदार पटेल युवा मंच) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लोगों ने श्री रामानंद कटियार के नेतृत्व की सराहना की और क्षेत्र के विकास को लेकर उनसे अपेक्षाएं भी व्यक्त कीं। वहीं, कटियार ने भी उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए संगठन और समाज की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और गर्मजोशी ने यह साबित कर दिया कि क्षेत्रवासियों में रामानंद कटियार की लोकप्रियता और प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।




