26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

1 लाख का ईनामी बदमाश शंकर कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, सिर काटकर हुआ था फरार!

Must read

आजमगढ़: यूपी के Azamgarh जिले में एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया (Shankar Kanaujia) को STF वाराणसी और आज़मगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। शंकर कनौजिया के पास से हथियार बरामद हुए हैं। हत्या के मामले में शंकर लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को वह लगातार चकमा दें रहा था।एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।

खबरों के मुताबिक, STF वाराणसी और आज़मगढ़ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम बदमाश शंकर कनौजिया को आजमगढ़ के जहानागंज थाना इलाके में शनिवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पुलिस पर फायर कर भाग रहा एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया गोली से ढेर हो गया। उक्त आरोपी रौनापार थाना इलाके के हाजीपुर गांव का निवासी था। आजमगढ़ में हुई इस मुठभेड़ में अपराधी के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। एसटीएफ ने बताया कि यह अपराधी 2011 से फरार था। इसके बाद वह लूट और अपहरण जैसे अपराधों को अंजाम देता रहा।

आपको बता दें कि, बीते वर्ष 11 जुलाई 2024 को आजमगढ़ के रौनापार थाना इलाके में सिर कटी लाश मिली थी, जिसकी पहचान शैलेंद्र के रूप में हुई थी। इस घटना को तीन आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इस मामले में अभी तक पुलिस को सिर नहीं मिला। इन तीन आरोपियों में से दो को 15 जुलाई को रामछवि उर्फ दबिया और छांगुर को गिरफ्तार किया गया था। जबकि एक आरोपी शंकर कनौजिया जो कि जिले के रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला था, लगातार फरार चल रहा था। फरार आरोपी शंकर कनौजिया अंर्तजनपदीय अपराधी था, जिसे एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article