29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

भाई बहन का पवित्र रिश्ता तार-तार, भाई और भाभी ने युवती को उतारा था मौत के घाट

Must read

  • मृतका के शव को महमदपुर गढ़िया पुल के नीचे फेंक दिया था, पुलिस का परिजनों पर गहराया था शक

अमृतपुर फर्रुखाबाद: राजेपुर थाना क्षेत्र में 6 जुलाई की रात एक तालाब से 20 वर्षीय युवती का शव मिलने का मामला सामने आया था। जिसमें प्रथम दृष्टया पुलिस ने आत्महत्या होने की बात कही थी लेकिन परिजनों के द्वारा युवती की मौत होने के बाद भी कुछ ऐसे क्रियाकलाप किए गए जिससे पुलिस की नजर में परिवरीजन ही जांच के घेरे में आ गए। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका कीर्ति की हत्या उसके भाई और भाभी ने की है। कीर्ति के पिता सोबरन सिंह नोएडा में राज मिस्त्री का काम करते हैं। उनकी बेटी का शव इटावा-बरेली हाई-वे पर महमदपुर गढिया पुल के नीचे तालाब में मिला था।

पुलिस ने जिला अधिकारी के अनुमोदन से डॉक्टरों के द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा जब पोस्टमार्टम हुआ तब पता चला कि नाक-मुंह दबाकर युवती की हत्या की गई है पुलिस को शक हुआ क्योंकि परिजनों ने मौत के बाद कोई हो हल्ला नहीं मचाया।

जांच में मृतका की मां, भाई अभिषेक जाटव, चचेरे भाई अमित जाटव और भाभी सरिता देवी से पूछताछ की गई। अभिषेक और सरिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया

सरिता ने पुलिस को बताया कि उसने कीर्ति के हाथ पकड़े और पति अभिषेक ने नाक-मुंह दबाकर हत्या कर दी। जब परिजनों शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया। उपनिरीक्षक अमित कुमार ने दोनों पर

हत्या का मुकदमा दर्ज

दोनों आरोपियों का सीएचसी राजेपुर में मेडिकल परीक्षण कराकर चालान किया गया है। अपनी बहन की निर्मल तरीके से हत्या करने वाले आरोपित अभिषेक के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दी। न ही वह अपने अपने कृत्य को लेकर शर्मिंदा दिखा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article