अमृतपुर/फर्रुखाबाद: राजेपुर थाना (Rajepur Police Station) क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव (Mohaddipur village) के पास शनिवार को फर्रुखाबाद (Farrukhabad) -जरियनपुर मार्ग (Jarianpur Road) पर एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक (नं. HR 38 BY 7469) व पिकअप (नं. UP 30 AT 1756) के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परख्च्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची राजेपुर पुलिस ने घायल चालक को तत्काल अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी की हालत देखकर यह कल्पना करना मुश्किल था कि चालक की जान बची होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


