किसान के हत्यारोपी को उम्रकैद की सजा

Date:

Share post:

कोर्ट ने 55 हजार का लगाया जुर्माना, 2017 में किसान को पीट-पीटकर मार डाला था

कन्नौज, यूथ इंडिया: कन्नौज के टड़ारायपुर के रहने वाले किसान की हत्या रात में सोते वक्त उन्हीं के घर की छत पर कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए जिला जज ने 1 आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उस पर 55 हजार का जुर्माना भी लगा दिया। जबकि 1 अन्य नाबालिग आरोपी की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है।

जिला शासकीय अधिवक्ता मोहम्मद सालिम ने बताया कि सौरिख थाना क्षेत्र के टड़ारायपुर गांव के रहने वाले पातीराम शर्मा 15 मई 2017 की रात खाना खाने के बाद अपनी छत पर जाकर सो गए थे। रात के समय उनकी पत्नी गुड्डी देवी और बेटियों को चीखने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने छत पर जाकर देखा। जहां 2 लोग मिलकर उनको डंडे और हंसिये से मार रहे थे। शोर मचाने पर वह लोग छत से कूदकर भाग गए। जिन्हें टार्च की रोशनी में गुड्डी देवी और उनकी बेटियों ने पहचान लिया था।

पातीराम को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां से डाक्टरों ने उन्हें कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया था। जब परिजन उन्हें हैलट लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने पातीराम को मृत घोषित कर दिया था। इस मामले को लेकर 16 मई को गुड्डी देवी ने पड़ोसी ब्रजकिशोर उर्फ पुंदन व 1 नाबालिग के खिलाफ तहरीर देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। जिसकी सुनवाई करते हुए जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर ब्रजकिशोर उर्फ पुन्दन को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी।

उस पर 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की राशि अदा न करने पर 6 महीने की अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी होगी। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मोहम्मद सालिम ने बताया कि हत्या अभियुक्त ब्रजकिशोर उर्फ पुंदन का चयन भारतीय सेना में हो गया था। लेकिन इस बीच उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो गया था। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर उसको दोषी पाया और फिर उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस कोर्स का समापन

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। पांचाल घाट स्थित श्री श्री गुरुकुल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वाधान में...

लखनऊ में कौवे का रेस्क्यू:पतंग में फंसकर पेड़ पर लटका; फायर ब्रिगेड हाइड्रोलिक मशीन लेकर पहुंचा, उतारा और पानी पिलाकर उड़ा दिया

यूथ इंडिया, लखनऊ। लखनऊ में कौवे को बचाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल किया गया। वह पेड़...

यूपी के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जमा सिक्योरिटी पर मिलेगा 303 करोड़ का ब्याज

यूथ इंडिया, लखनऊ। यूपी पावर कारपोरेशन ने प्रदेश के 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।...

राहुल गांधी ने फिर कसा ‘सूट बूट’ वाला तंज, नरेंद्र मोदी को बताया एक लाख का सूट पहनने वाला प्रधानमंत्री

रायबरेली, यूथ इंडिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं रायबरेली से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी ने कहा कि...